चेन्नई ब्लिट्ज ने पीवीएल में अहमदाबाद डिफेंडर्स को हराया
चेन्नई ब्लिट्ज ने पीवीएल में अहमदाबाद डिफेंडर्स को हराया
हैदराबाद, 15 अक्टूबर (भाषा) चेन्नई ब्लिट्ज ने बुधवार को यहां प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) में अहमदाबाद डिफेंडर्स को हराकर प्रतियोगिता में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
ब्लिट्ज ने डिफेंडर्स को 15-10, 10-15, 15-11, 12-15, 15-13 से हराया।
इस जीत से चेन्नई की टीम पांच मैच में छह अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



