चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चटाया धूल, नौ विकेट से दी करारी मात
चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चटाया धूल, नौ विकेट से दी करारी मात
अबुधाबी: चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 टूनामेंट में रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से शिकस्त दी।
चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाये। पंजाब के लिए क्रिस जोर्डन ने एक विकेट लिया।
50-run partnership comes up between Gaikwad and Rayudu.
Live – https://t.co/Tuydu69z8f #Dream11IPL pic.twitter.com/uJ4ANjEPuz
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020

Facebook



