चेन्नईयिन एफसी ने भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा का अनुबंध बढ़ाया

चेन्नईयिन एफसी ने भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा का अनुबंध बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

चेन्नई, 20 मई (भाषा) दो बार के इंडियन सुपर लीग फुटबॉल चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा का अनुबंध दो साल के लिए बढ़ा दिया है।

इस करार के बाद 24 साल के थापा 2024 तक क्लब के साथ जुड़े रहेंगे। थापा 2016 से क्लब का हिस्सा हैं।

चेन्नईयिन एफसी के साथ जुड़ने के बाद से ही देहरादून में जन्मा यह फुटबॉल टीम का अभिन्न हिस्सा रहा है। उन्होंने चेन्नईयिन की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। वह दो बार आईएसएल फाइनल खेलने वाली टीम का हिस्सा रहे और 2017-18 में उनकी मौजूदगी वाली चेन्नईयिन एफसी की टीम ने आईएसएल खिताब जीता।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता