छेत्री सिंगापुर के खिलाफ अगले महीने होने वाले मैचों के लिए राष्ट्रीय शिविर में शामिल हुए
छेत्री सिंगापुर के खिलाफ अगले महीने होने वाले मैचों के लिए राष्ट्रीय शिविर में शामिल हुए
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री और बेंगलुरु एफसी के उनके दो साथी (राहुल भेके और रोशन सिंह नाओरेम) सिंगापुर के खिलाफ आगामी एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैचों से पहले सोमवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम के तैयारी शिविर में शामिल हो गए।
इस तिकड़ी के शामिल होने से शिविर से जुड़ने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 28 हो गई है। मुख्य कोच खालिद जमील ने एशियाई कप क्वालीफाइंग चरण के भारत के इन अहम मैचों से पहले शिविर के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नाम दिए थे। सिंगापुर के खिलाफ ये मुकाबले नौ अक्टूबर (सिंगापुर में) और 14 अक्टूबर को (भारत में) खेले जायेंगे।
यह शिविर 20 सितंबर को केवल 18 खिलाड़ियों के साथ शुरू हुआ क्योंकि छेत्री सहित 14 खिलाड़ियों को तीन क्लबों द्वारा रिलीज नहीं किया गया था। शुरुआत में बेंगलुरु एफसी के सात, ईस्ट बंगाल के तीन और पंजाब एफसी के चार खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया गया था। क्लबों ने कहा था कि वे इस महीने के अंत तक खिलाड़ियों को रिलीज कर देंगे।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक्स पर लिखा, ‘‘ सुनील छेत्री, राहुल भेके और रोशन सिंह नाओरेम आज राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो गए हैं।’’
नौ अक्टूबर को होने वाले इस अहम मैच के लिए सिंगापुर रवाना होने से पहले इस तिकड़ी को हालांकि शिविर में अभ्यास के लिए कुछ ही दिन मिलेंगे।
शिविर शुरू होने के बाद इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ी फारुख चौधरी, गुरप्रीत सिंह संधू, रहीम अली, मुहम्मद उवैस, प्रमवीर, निखिल प्रभु, मुहम्मद सुहैल, अनवर अली और महेश सिंह नाओरेम हैं।
जमील ने इससे पहले क्लबों और एआईएफएफ से आग्रह किया था कि वे ‘ आपसी संवाद’ के माध्यम से एक ऐसा समाधान खोजें जो ‘क्लब और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को संतुलित करता हो’। शिविर के शुरुआती चरण में उनके पास पर्याप्त खिलाड़ी नहीं थे, खासकर रक्षापंक्ति में।
क्लब हालांकि नियमों के तहत खिलाड़ियों को जल्दी रिलीज करने के लिए बाध्य नहीं हैं क्योंकि फीफा अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो छह से 14 अक्टूबर तक है। जमील हालांकि चाहते थे कि खिलाड़ियों को लंबे समय तक एक साथ अभ्यास करने का मौका मिले।
इस 48 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने शिविर के लिए चुने गये 30 संभावितों में जानबूझकर मोहन बागान एफसी और एफसी गोवा के खिलाड़ियों को बाहर रखा था क्योंकि वे एएफसी चैंपियंस लीग टू में शामिल थे। मोहन बागान की टीम को 30 सितंबर को ईरान के सेपहान एससी से भिड़ेना था जबकि एफसी गोवा एक अक्टूबर को ताजिकिस्तान के एफसी इस्तिकलोल से खेलेगी।
मोहन बागान हालांकि अपने छह विदेशी खिलाड़ियों के द्वारा ईरान जाने से इनकार करने के बाद इस मैच से हट गया है। इन खिलाड़ियों ने संबंधित देश की सरकारों की सलाह पर ईरान जाने से इनकार कर दिया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



