ओलंपिक से पहले चीन कोरोना वायरस से जुड़े नियमों को लेकर सख्त |

ओलंपिक से पहले चीन कोरोना वायरस से जुड़े नियमों को लेकर सख्त

ओलंपिक से पहले चीन कोरोना वायरस से जुड़े नियमों को लेकर सख्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 21, 2021/8:58 pm IST

बीजिंग, 21 सितंबर (एपी) कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चीन की ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति और प्रत्येक संक्रमित को अलग थलग करने की रणनीति से इस देश की एक अरब 40  करोड़ की जनसंख्या में से अधिकतर लोग बीमारी मुक्त हैं।

लोगों और उद्योगों को हालांकि इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। जुलाई में बढ़ते संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने शहरों में लॉकडाउन लगाया और कुछ हिस्सों में यात्रा को नियंत्रित किया।

चीन के अधिकांश हिस्सों में यात्रा की स्वीकृति है लेकिन पर्यटक लॉकडाउन में फंसने का खतरा उठाने के लिए तैयार नहीं हैं।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अगले साल फरवरी में बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेना है लेकिन अधिकारियों ने अब तक साफ नहीं किया है कि विदेश से आने वाले दर्शकों को देश में प्रवेश की स्वीकृति होगी या नहीं।

चीन में कोरोना वायरस से 4,636 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है लेकिन फरवरी से इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है। देश में 2020 की शुरुआत से संक्रमण के कुल 95,577 मामले सामने आए हैं जो अमेरिका, भारत और कुछ अन्य देशों में एक दिन में सामने आए मामलों से भी कम हैं।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)