चोटरानी सेंट जेम्स स्क्वाश के फाइनल में कार्डेनास से हारे

चोटरानी सेंट जेम्स स्क्वाश के फाइनल में कार्डेनास से हारे

चोटरानी सेंट जेम्स स्क्वाश के फाइनल में कार्डेनास से हारे
Modified Date: November 10, 2025 / 12:19 pm IST
Published Date: November 10, 2025 12:19 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वीर चोटरानी को अमेरिका के स्प्रिंगफील्ड में पीएसए कॉपर इवेंट सेंट जेम्स एक्सप्रेशन ओपन के फाइनल में मैक्सिको के शीर्ष वरीयता प्राप्त लियोनेल कार्डेनास से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी और यहां पांचवीं वरीयता प्राप्त चोटारानी ने दूसरा गेम जीतकर स्कोर बराबर कर दिया था लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और इसके बाद उन्होंने आसानी से मैच गंवा दिया।

मैक्सिको के दुनिया में 15वें नंबर के खिलाड़ी कार्डेनास ने जल्द ही बढ़त बना ली और फिर मुकाबला 13-11, 4-11, 11-4, 11-3 से जीत लिया।

 ⁠

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में