कोल इंडिया ने सीएसआर पहल के तहत एनएसडीएफ में 75 करोड़ रुपये का योगदान दिया

कोल इंडिया ने सीएसआर पहल के तहत एनएसडीएफ में 75 करोड़ रुपये का योगदान दिया

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 07:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को खेल मंत्रालय के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके सरकार के राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) में कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत 75 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

एमओयू पर हस्ताक्षर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और खेल सचिव रवि मित्तल की मौजूदगी में किए गए।

ठाकुर ने कहा कि एनएसडीएफ में कोल इंडिया का योगदान उचित समय पर आया है जब देश के खिलाड़ियों ने हाल में तोक्यो में संपन्न ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है।

खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अभूतपूर्व 19 पदक जीते।

ठाकुर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए तीन छात्रावास के निर्माण के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के 75 करोड़ रुपये के कोष के योगदान से ट्रेनिंग और अन्य सुविधाओं में आसानी होगी। ’’

ये छात्रावास बेंगलुरू, भोपाल और एलएनआईपीई ग्वालियर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की अकादमियों में बनाए जाएंगे।

ठाकुर ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, कारपोरेट और व्यक्तियों से अपील की कि वे आगे आएं और एनएसडीएफ में दिल खोलकर योगदान दें।

भाषा सुधीर पंत

पंत