राष्ट्रमंडल खेलों के लिये पायलट की प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ सके, लॉन बॉल्स में रजत पदक जीता

राष्ट्रमंडल खेलों के लिये पायलट की प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ सके, लॉन बॉल्स में रजत पदक जीता

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 09:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

(भरत शर्मा)

लीमिंगटन स्पा, छह अगस्त (भाषा) ‘कमर्शियल पायलट’ बनने की चाह रखने वाले दिल्ली के नवनीत सिंह राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की लॉन बॉल्स में भारत को पहला पदक दिलाने के कारण रविवार को एक शीर्ष भारतीय एयरलाइन की प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे।

27 साल के नवनीत ने पुरूषों की फोर फाइनल्स स्पर्धा में उत्तरी आयरलैंड से हारकर रजत पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘मुझे हाल में अपना कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिला और मुझे कल एयर इंडिया की प्रवेश परीक्षा में बैठना था लेकिन मैं कल तक नहीं पहुंच सकूंगा। लेकिन अंत में मेरे पास एक पदक है तो ठीक है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट हमारे लिये बदलाव लाने वाला रहा। हमने यहां काफी लोगों को हैरान किया, विशेषकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर जीत से (क्योंकि लीग चरण में भारत इस टीम से हार गया था।) हम खुद भी इसके लिये तैयार नहीं थे। ’’

नवनीत इस चौकड़ी के युवा खिलाड़ी हैं, जिसमें चंदन कुमार सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार काफी उम्रदराज हैं। ये अन्य तीन 2014 और 2018 में काफी करीब से पदक से चूक गये थे।

चंदन बिहार के मुंगेर जिले में खेल शिक्षक हैं जबकि दिनेश और सुनील झारखंड पुलिस के साथ हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना