क्रिकेट आउटडोर खेल, जितना हो सके खुली जगह में खेलना चाहिए: न्यूजीलैंड कोच |

क्रिकेट आउटडोर खेल, जितना हो सके खुली जगह में खेलना चाहिए: न्यूजीलैंड कोच

क्रिकेट आउटडोर खेल, जितना हो सके खुली जगह में खेलना चाहिए: न्यूजीलैंड कोच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : November 27, 2022/5:47 pm IST

हैमिल्टन, 27 नवंबर (भाषा) न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि क्रिकेट को छत वाले स्टेडियम में खेलने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है लेकिन इस ‘आउटडोर’ खेल को जितना संभव हो सूरज की रोशनी में खेला जाना चाहिये।

न्यूजीलैंड के पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में चार मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे जबकि तीन का भाग्य डकवर्थ-लुईस पद्धति से निर्धारित किया गया था, जिससे यह बहस छिड़ गई कि क्या बोर्डों द्वारा इनडोर क्रिकेट की खोज की जानी चाहिए।

लगातार बारिश के कारण भारत के खिलाफ दूसरा वनडे रद्द होने के बाद 50 वर्षीय स्टीड ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में ऐसा होना बहुत मुश्किल है, हमारे पास ऐसा करने के लिए मैदान नहीं है।’’

न्यूजीलैंड में छह मैचों की सीमित ओवर की श्रृंखला में दो मैच (वेलिंगटन में पहला टी20अंतरराष्ट्रीय और रविवार का वनडे) को रद्द करना पड़ा। एक मैच का नतीजा (नेपियर टी20 अंतरराष्ट्रीय) डकवर्थ-लुईस पद्धति ने तय किया ।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अगर विकल्प उपलब्ध हैं तो इस पर विचार किया जाना चाहिए। मैं मानता हूं कि यह कुछ ऐसा है जिसे हर आजमाना चाहेगा । यह बाहर खेले जाने वाला खेल है और जितना संभव हो धूप में खेला जाना चाहिये।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers