सीएसके टीम का दूसरा परीक्षण हुआ, शुकवार से ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद | CSK team's second Test, expected to start training from Shukwar

सीएसके टीम का दूसरा परीक्षण हुआ, शुकवार से ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद

सीएसके टीम का दूसरा परीक्षण हुआ, शुकवार से ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद

सीएसके टीम का दूसरा परीक्षण हुआ, शुकवार से ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: September 3, 2020 1:46 pm IST

दुबई, तीन सितंबर (भाषा) पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये दो खिलाड़ियों को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम के शुक्रवार से अभ्यास शुरू करने की उम्मीद है, लेकिन ऐसा गुरूवार को कराये गये दूसरे परीक्षण के नतीजों के बाद ही होगा।

दीपक चाहर पिछले हफ्ते पॉजिटिव आने वाले दो खिलाड़ियों में से एक थे। इन दोनों सहित सीएसके दल के 13 सदस्य इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

सीएसके के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘परीक्षण आज कराये गये। इसके नतीजे देर रात या फिर कल सुबह तक आ जायेंगे। ’’

इससे पहले सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने कहा था कि टीम दूसरे दौर की जांच के बाद शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करेगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

लेखक के बारे में