गत चैंपियन गोकुलम ने आईलीग में जीत से शुरू किया अभियान

गत चैंपियन गोकुलम ने आईलीग में जीत से शुरू किया अभियान

गत चैंपियन गोकुलम ने आईलीग में जीत से शुरू किया अभियान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: December 26, 2021 8:44 pm IST

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 26 दिसंबर (भाषा) गत चैंपियन गोकुलम केरल ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत रविवार को यहां पिछले सत्र के उप विजेता चर्चिल ब्रदर्स पर 1-0 की जीत के साथ की।

गोकुलम केरल के कप्तान शरीफ मोहम्मद (16वें मिनट)ने मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ की शुरुआत में पेनल्टी पर किया।

गोकुलम को यह पेनल्टी इसलिए दी गई थी क्योंकि चर्चिल ब्रदर्स के लेबनान के खिलाड़ी शादी स्काफ ने एनगानगोम रोनाल्ड सिंह को बॉक्स के अंदर गिरा दिया था।

 ⁠

कप्तान शरीफ ने इसके बाद कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल में पहुंचा दिया जो निर्णायक गोल साबित हुआ।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में