धुल की ताबड़तोड़ पारी से दिल्ली ने तमिलनाडु को हराया
धुल की ताबड़तोड़ पारी से दिल्ली ने तमिलनाडु को हराया
अहमदाबाद, 28 नवंबर (भाषा) यश धुल की 46 गेंद में 71 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के ग्रुप डी के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को यहां तमिलनाडु को छह विकेट से हराया।
तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 198 रन बनाये। हिम्मत सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिला दी। दिल्ली ने चार विकेट पर 203 रन बनाये।
धुल ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़ने के अलावा तीन अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच पर दिल्ली की पकड़ बनाये रखी।
उन्होंने प्रियांश आर्य (15 गेंद में 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 52, कप्तान नीतिश राणा (26 गेंद में 34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करने के बाद आयुष बडोनी (23 गेंद में 41 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।
वह तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर पवेलियन लौटे। बडोनी तेज गेंदबाज सोनू यादव की गेंद पर शाहरुख खान को कैच देकर आउट हुए।
दिल्ली को आखिरी ओवर में 12 और अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी और हिम्मत ने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले तमिलनाडु टीम के साथ जुड़े भारतीय बल्लेबाज बी साई सुदर्शन बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे और 10 गेंद में 13 रन बनाकर पूर्व भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा का शिकार बने।
तुषार रहेजा (41 गेंद में 72 रन) और अमित सात्विक (40 गेंद में 54 रन) ने 12 ओवर में 115 रन की साझेदारी की जिससे टीम 200 रन के करीब पहुंच सकी।
दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने तीन विकेट लिये।
ग्रुप के एक अन्य मैच में राजस्थान ने सात गेंद शेष रहते त्रिपुरा को पांच विकेट से हराया। कमलेश नागरकोटी के तीन विकेट से त्रिपुरा को सात विकेट पर 169 रन पर रोकने के बाद राजस्थान ने शुभम गढ़वाल की 20 गेंद में 50 रन की पारी के बूते 18.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
राजस्थान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुणाल सिंह राठौड़ ने 18 गेंद में नाबाद 33 रन की आक्रामक पारी खेली।
उत्तराखंड ने कुणाल चंदेला (94) और आंजनेय सूर्यवंशी की नाबाद 73 रन की पारी से सौराष्ट्र को छह विकेट से हराया।
सौराष्ट्र को सात विकेट पर 183 रन पर रोकने के बाद उत्तराखंड ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



