दिल्ली एफसी, बेंगलुरु एफसी डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में |

दिल्ली एफसी, बेंगलुरु एफसी डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में

दिल्ली एफसी, बेंगलुरु एफसी डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 21, 2021/8:08 pm IST

कोलकाता, 21 सितंबर (भाषा) दिल्ली एफसी और बेंगलुरु एफसी ने मंगलवार को क्रमश: केरल ब्लास्टर्स और भारतीय नौसेना को हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

यहां के कल्याणी नगर पालिका स्टेडियम में ग्रुप सी के मैच में विलिस प्लाजा के 53वें मिनट में किये गये गोल के दम पर दिल्ली ने केरल को 1-0 से हराया, जबकि बेंगलुरु की टीम ने युवा भारती क्रीडांगन मैदान में मध्यांतर से पहले 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारतीय नौसेना को 5-3 से शिकस्त दी।

प्लाजा अब चार गोल के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर बन गये हैं।

भारतीय नौसेना के लिए जिजो एफ (19वें मिनट), वीजी श्रेयस ने (30वें मिनट) और जे विजय (90+4 मिनट) ने गोल किये। बेंगलुरु एफसी के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 61वें और 81वें मिनट में दो गोल किये जबकि लियोन अगस्टिन (53वें मिनट), अजय छेत्री (75वें मिनट), हुइद्रोम थोई सिंह (90 + 2 मिनट) ने एक-एक गोल किये।

बेंगलुरु एफसी के हरमनप्रीत और दिल्ली एफसी के डिफेंडर अनवर अली को  मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप सी में बेंगलुरु शीर्ष पर रहा, जबकि दिल्ली एफसी दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers