पुरुषों की 400 मीटर टी47 फाइनल में दिलीप अंतिम स्थान पर रहे

पुरुषों की 400 मीटर टी47 फाइनल में दिलीप अंतिम स्थान पर रहे

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 01:14 AM IST,
    Updated On - September 8, 2024 / 01:14 AM IST

पेरिस, सात सितंबर (भाषा) भारत के दिलीप गावित महादु ने शनिवार को यहां पैरालंपिक में पुरुषों की 400 मीटर टी47 फाइनल में निराशाजनक आठवें स्थान के साथ अपने अभियान को खत्म किया।

महाराष्ट्र के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने हांग्झोउ एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। वह हालांकि पैरालंपिक में 49.99 का समय लेकर आठ खिलाड़ियों के फाइनल में अंतिम स्थान पर रहे।

टी47 वर्ग ट्रैक और फील्ड एथलीटों के लिए है, जिनकी कोहनी के ऊपर या नीचे के अंग में विकार होता है।

भाषा आनन्द

आनन्द