आस्ट्रेलिया से निर्वासन के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच

आस्ट्रेलिया से निर्वासन के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच

  •  
  • Publish Date - January 17, 2022 / 01:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

Djokovic arrives in Dubai : दुबई, 17 जनवरी ( एपी ) कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया से निकाले गए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार की सुबह दुबई पहुंच गए ।

अमीरात के विमान से वह साढे तेरह घंटे की उड़ान के बाद मेलबर्न से यहां पहुंचे । अभी यह पता नहीं चल सका है कि वह यहां से कहां जायेंगे । दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस टूर्नामेंट 14 फरवरी से पहले शुरू नहीं होगा । जोकोविच ने 2020 में यहां खिताब जीता था ।

दुबई में यात्रियों के लिये टीकाकरण अनिवार्य नहीं है लेकिन उन्हें उड़ान भरने से पहले नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी ।

नौ बार के आस्ट्रेलियाई ओपन और 20 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच का वीजा आस्ट्रेलिया में दो बार रद्द हो गया क्योंकि कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरे थे ।

एपी मोना

मोना