जोकोविच ने छठी बार जीता इटली ओपन, स्वियाटेक ने लगातार 28वीं जीत के साथ बनाया रिकॉर्ड |

जोकोविच ने छठी बार जीता इटली ओपन, स्वियाटेक ने लगातार 28वीं जीत के साथ बनाया रिकॉर्ड

जोकोविच ने छठी बार जीता इटली ओपन, स्वियाटेक ने लगातार 28वीं जीत के साथ बनाया रिकॉर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 15, 2022/10:44 pm IST

रोम, 15 मई (एपी) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को इटली ओपन के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को 6-0, 7-6 से हराकर छठी बार इस खिताब को जीतने के साथ फ्रेंच ओपन से पहले शानदार लय में होने का सबूत दिया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान टीकाकरण विवाद के कारण सत्र के शरुआत में ज्यादातर समय तक मैदान से बाहर रहे जोकोविच ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया।

उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में कास्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने रूड पर 6-4, 6-3 की जीत के साथ करियर की 1000वीं जीत दर्ज की। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले जिमी कोनर्स(1,274 जीत),  रोजर फेडरर (1,251), इवान लेंडल (1,068) और रफेल नडाल (1,051) के बाद सिर्फ पांचवें पुरुष खिलाड़ी हैं।

इससे पहले इगा स्वियाटेक ने महिलाओं के फाइनल में ओन्स जेबुर को 6-2, 6-2 से हराकर लगातार 28वीं जीत के साथ इस खिताब का बचाव किया।

उन्होंने सेरेना विलियम्स की लगातार 27 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा। सेरेना ने 2014 और 2015 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

ओन्स जेबुर भी लगातार 11 जीत के साथ फाइनल में पहुंची थी लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी स्वियाटेक के सामने उनकी एक नहीं चली।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers