डूरंड कप का पहला मैच एफसी गोवा और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच |

डूरंड कप का पहला मैच एफसी गोवा और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच

डूरंड कप का पहला मैच एफसी गोवा और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : August 15, 2022/8:16 pm IST

कोलकाता, 15 अगस्त (भाषा) डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच मंगलवार को यहां मौजूदा चैंपियन एफसी गोवा और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच खेला जाएगा जो कि पिछले साल के फाइनल की पुनरावृति होगा।

गोवा की टीम डूरंड कप में तीसरी बार हिस्सा लेने के लिए रविवार को यहां पहुंच गई है। इससे पहले उसने 2019 और 2021 में डूरंड कप में हिस्सा लिया था।

टीम अभी टूर्नामेंट में अजेय है और वह अपने इस अभियान को जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी। उसके लिए इस बार हालांकि चुनौती मुश्किल होगी क्योंकि कई मजबूत टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।

डूरंड कप के लिए एफसी गोवा के कोच नियुक्त किए गए डिग्गी कार्डोजो अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा अभ्यास किया है और वे उत्साह से भरे हैं। वे जानते हैं एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलना उनके लिए बहुत अच्छा मौका है और इसलिए हर कोई प्रभाव छोड़ने के लिए बेताब हैं।’’

दूसरी तरफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग अपने अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों के साथ उतरेगा जो कि पिछले साल टूर्नामेंट में खेले थे। इनमें त्रिनिदाद के मार्कस जोसेफ भी शामिल हैं।

एफसी गोवा और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच मैच विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेला जाएगा।

भाषा

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)