हॉकी विश्व कप मैच के दौरान ड्रैग फ्लिक पर अंपायर के चेहरे पर गेंद लगी

हॉकी विश्व कप मैच के दौरान ड्रैग फ्लिक पर अंपायर के चेहरे पर गेंद लगी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 08:57 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 08:57 PM IST

भुवनेश्वर, 25 जनवरी (भाषा) नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को यहां एफआईएच पुरुष विश्व कप मैच के दौरान पेनल्टी कॉर्नर के दौरान जर्मनी के अंपायर बेन गोएंटगेन के चेहरे पर गेंद लग गई।

गोएंटगेन को उपचार के लिए तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।

यह घटना मैच के 28वें मिनट में हुई जब दक्षिण कोरिया के जैंग जोंगह्युन की तेजतर्रार ड्रैग फ्लिक नीदरलैंड के खिलाड़ी की स्टिक से टकराकर हवा में उठी और गोएंटगेन के चेहरे पर जाकर लगी जो गोल पोस्ट से कुछ मीटर की दूरी पर खड़े थे।

गोएंटगेन इसके बाद दर्द के कारण नीचे गिर गए जबकि उनके साथी अंपायर न्यूजीलैंड के रेथ ग्रीनफील्ड और टूर्नामेंट के आयोजकों का मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए पहुंचे।

चोटिल अंपायर ने अपना एक हाथ चेहरे पर रखा हुआ था और चिकित्सा स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर ले गया।

बाद में गोएंटगेन की जगह भारत के रघु प्रसाद ने ली जो मैच के रिजर्व अंपायर थे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता