जमशेदपुर, 27 नवंबर (भाषा) कप्तान क्लिटन सिल्वा के दो गोल के बूते ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में रविवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 3-1 से शिकस्त दी।
सुहैर वडक्केपेडिका (दूसरा मिनट) ने मैच की शुरुआत में ही ईस्ट बंगाल को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद सिल्वा (26वें और 58वें मिनट में) मैच के दोनों हाफ में एक-एक गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।
इन तीनों गोल में टीम के विंगर महेश नौरेम सिंह ने सहायक की भूमिका निभाई जिससे उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
जमशेदपुर के लिए इकलौता गोल जे इमैनुएल-थॉमस ने मैच के 40वें मिनट में किया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अंकुर, तनीषा ने स्वर्ण पदक जीते
1 hour agoभारत के मनु गंडास कट से चूके
2 hours agoअदिति ने बढ़त कायम रखी, अमनदीप ने कट हासिल किया
2 hours ago