ईस्ट बंगाल ने क्रोएशिया के डिफेंडर फ्रेंजो पियार्स से अनुबंध किया

ईस्ट बंगाल ने क्रोएशिया के डिफेंडर फ्रेंजो पियार्स से अनुबंध किया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 09:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल ने क्रोएशिया के अंडर-21 राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर फ्रेंजो पियार्स के साथ अनुबंध किया है जो टीम से जुड़ने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।

पियार्स लैजियो की सीनियर टीम की तरफ से एक मैच खेल चुके हैं। वह क्रोएशियाई क्लब स्लावेन बेलुपो से ईस्ट बंगाल से जुड़ेंगे। उनसे पहले ईस्ट बंगाल ने स्लोवेनिया के मिडफील्डर आमिर डेरविसेविच और टोमिस्लाव मर्सेला से अनुबंध किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्व फुटबॉल के बड़े नामों के साथ खेलने का अनुभव है और मुझे इससे एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिली। मुझे लगता है कि मैं आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) में अपने इस अनुभव का उपयोग करके अपनी टीम को बेहतर परिणाम दिलाने में मदद कर सकता हूं।’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर