नस्लवाद विवाद में घिरे ईसीबी ने फुटबॉल से जुड़े संगठन ‘किक इट आउट’ के साथ करार किया

नस्लवाद विवाद में घिरे ईसीबी ने फुटबॉल से जुड़े संगठन ‘किक इट आउट’ के साथ करार किया

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

लंदन, 25 जनवरी (भाषा) इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने क्रिकेट में अधिक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने और खेल में व्याप्त नस्लवाद से निबटने के लिये फुटबॉल से जुड़े भेदभाव विरोधी संगठन ‘किक इट आउट’ के साथ भागीदारी की है।

यह भागीदारी ईसीबी की कार्य योजना का हिस्सा है जिसमें इंग्लिश क्रिकेट की संस्कृति की समीक्षा तथा कई तरह की सिफारिशें शामिल हैं।

ईसीबी ने अपनी कार्य योजना की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘इसके अलावा ईसीबी फुटबॉल के प्रमुख भेदभाव विरोधी संगठन ‘किक इट आउट’ के साथ काम कर रहा है ताकि शोध किये जा सके तथा उन क्षेत्रों की पहचान की जा सके जहां वे अधिक सौहार्दपूर्ण क्रिकेट वातावरण विकसित करने के लिये योजनाएं तैयार करने और उन्हें लागू करने में विशेषज्ञता प्रदान कर सकते हैं।’’

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जबकि ‘किक इट आउट’ फुटबॉल से इतर काम कर रहा है। यह भागीदारी स्काई (ब्रिटिश प्रसारक) से वित्त पोषित है।’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर