बेंगलुरू, 10 सितंबर (भाषा) विश्व चैलेंज के रजत पदक विजेता पुनीत जाखड़, जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन श्रेष्ठ राजू मेनटेना जैसे प्रतिभावान युवा राइडर बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रही भारतीय घुड़वारी महासंघ (ईएफआई) की जंपिंग चिल्ड्रन क्लासिक्स में हिस्सा लेंगे।
ईएफआई का 2024 घरेलू कैलेंडर शुरू हो चुका है और बुधवार को अंडर-14 ट्रायल के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।
यहां एंबेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल में लगभग 50 प्रतिभावान राइडर तीन आयु वर्ग गोल्ड (12 से 14 वर्ष), सिल्वर (10 से 14 वर्ष) और ब्रॉन्ज (10 से 14 वर्ष) में हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता से चुने गए राइडर (सिल्वर और ब्रॉन्ज वर्ग) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और विश्व टीम रैंकिंग में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
गोल्ड वर्ग के विजेताओं को वैश्विक रैंकिंग में जगह मिलती है और अगर वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष 16 में शामिल रहे तो उन्हें मैक्सिको में फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शुभंकर शर्मा फ्रांस में कट में जगह बनाने से चूके
2 hours ago