मिस्र टीम के डॉक्टर ने कहा, सालाह को कोरोना वायरस के हलके लक्षण

मिस्र टीम के डॉक्टर ने कहा, सालाह को कोरोना वायरस के हलके लक्षण

  •  
  • Publish Date - November 15, 2020 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

कैरो, 15 नवंबर (एपी) लीवरपूल के स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद हलके लक्षण हैं और वह कम से कम अगले हफ्ते तक मिस्र में ही पृथकवास में रहेंगे।

राष्ट्रीय टीम के डॉक्टर मोहम्मद अबोऊ एलेला ने यह जानकारी दी।

उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि सालाह अपने भाई की शादी में गये थे और इस दौरान ही वह कोविड-19 से संक्रमित हुए होंगे लेकिन वह यह बात पक्के तौर पर नहीं कह सकते।

सालाह को टोगो के खिलाफ मिस्र के अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स क्वालीफायर की पूर्व संध्या में शुक्रवार को हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द