इंग्लैंड के कप्तान बटलर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर

इंग्लैंड के कप्तान बटलर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर

इंग्लैंड के कप्तान बटलर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर
Modified Date: September 5, 2024 / 04:37 pm IST
Published Date: September 5, 2024 4:37 pm IST

लंदन, पांच सितंबर ( भाषा ) इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे और वनडे श्रृंखला से भी उन्हें बाहर रहना पड़ सकता है ।

बटलर की जगह जैमी ओवरटन टी20 टीम में चुने गए हैं जबकि फिल साल्ट कप्तान होंगे ।

तीन मैचों की टी20 श्रृंखला बुधवार से शुरू होगी ।

 ⁠

वहीं पांच मैचों की वनडे श्रृंखला 19 सितंबर से खेली जायेगी । जोर्डन कॉक्स को वनडे टीम में कवर के तौर पर रखा गया है ।

इंग्लैंड टी20 टीम: फिल साल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, जोश हुल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जैमी ओवरटन, आदिल रशीद, रीसे टॉपली, जॉन टर्नर ।

इंग्लैंड वनडे टीम : जोस बटलर ( कप्तान ), जोफ्रा आर्चर, गुस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स , जोर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हुल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, रीसे टॉपली, जॉन टर्नर ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में