तीसरा मैच बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला जीती

तीसरा मैच बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला जीती

तीसरा मैच बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला जीती
Modified Date: October 23, 2025 / 04:01 pm IST
Published Date: October 23, 2025 4:01 pm IST

आकलैंड, 23 अक्टूबर (एपी) न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क पर तीसरा मैच सिर्फ 3 . 4 ओवर के बाद बारिश में धुलने से इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 1 . 0 से जीत ली ।

क्राइस्टचर्च में हेगली ओवल में पहला मैच भी बारिश में धुल गया था । इंग्लैंड ने दूसरा मैच इसी स्थान पर 65 रन से जीता था ।

बारिश के कारण तीन गेंद के बाद ही खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा । खेल जब 80 मिनट बाद शुरू हुआ तो 14 ओवर प्रति टीम कर दिया गया ।

 ⁠

न्यूजीलैंड ने 3 . 1 ओवर और खेले लेकिन फिर बारिश हो गई जब मेजबान ने एक विकेट पर 38 रन बनाये थे । मैच शुरू करने की कोशिश फिर की गई और प्रति टीम आठ ओवर का कर दिया गया लेकिन जैसे ही खिलाड़ी मैदान पर उतरने लगे , बारिश फिर शुरू हो गई जिससे मैच रद्द करना पड़ा ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में