सोल (दक्षिण कोरिया) 10 अक्टूबर (एपी) एस्तेवाओ और रोड्रिगो के दो-दो गोलों की मदद से ब्राजील ने अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए शुक्रवार को सियोल में खेले गये मैच में दक्षिण कोरिया को 5-0 से हरा दिया।
पिछले विश्व कप (2022) में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराने वाला ब्राजील एक बार फिर कोरिया की टीम पर भारी पड़ा। सियोल विश्व कप स्टेडियम में 66,000 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस दोस्ताना मैच के 11वें मिनट में एस्तेवाओ के गोल से खाता खोला।
मध्यांतर से पहले रोड्रिगो ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
एस्तेवाओ और रोड्रिगो ने मध्यांतर के बाद दो मिनट के अंदर दो गोल कर ब्राजील की बढ़त को 4-0 कर दिया।
विनिसियस जूनियर ने मैच के 77वें मिनट में गोल कर कोरिया की वापसी के रास्ते बंद कर दिया।
विदेशी मैदान पर पिछले 12 मैचों में यह ब्राजील की सिर्फ तीसरी जीत है।
एपी आनन्द
आनन्द