ओमीक्रोन के प्रसार के बीच जनवरी में टूर्नामेंटों को लेकर चिंतित यूरोप के शीर्ष फुटबॉल क्लब |

ओमीक्रोन के प्रसार के बीच जनवरी में टूर्नामेंटों को लेकर चिंतित यूरोप के शीर्ष फुटबॉल क्लब

ओमीक्रोन के प्रसार के बीच जनवरी में टूर्नामेंटों को लेकर चिंतित यूरोप के शीर्ष फुटबॉल क्लब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : December 3, 2021/1:20 pm IST

जिनेवा, तीन दिसंबर ( एपी ) यूरोप के शीर्ष फुटबॉल क्लबों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह ने जनवरी में अफ्रीकी कप आफ नेशंस जैसे टूर्नामेंटों के लिये विदेश यात्रा करने की दशा में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर जोखिम पर चिंता जताई है ।

यूरोपीय क्लब संघ के कार्यकारी बोर्ड की पेरिस में हुई बैठक में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार को लेकर चिंता जताई गई।

कोरोना महामारी से पहले जनवरी 2022 में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होने थे लेकिन अब फुटबॉल के छह उपमहाद्वीपों में से चार एक दूसरे से स्थगित हुए टूर्नामेंट और विश्व कप क्वालीफाइंग मैच खेल रहे हैं ।

24 देशों का अफ्रीकी कप नौ जनवरी से पांच फरवरी तक कैमरन में होगा । यूरोप में बसे दर्जनों खिलाड़ी 24 जनवरी से दो फरवरी के बीच विश्व कप क्वालीफायर खेलने उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और एशिया जायेंगे ।

ईसीए ने कहा कि बोर्ड फीफा से तुरंत बात करके खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये एहतियाती कदम उठाने की अपील करेगा ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)