इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के परिवारों की ख्वाहिश स्वर्ण पदक |

इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के परिवारों की ख्वाहिश स्वर्ण पदक

इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के परिवारों की ख्वाहिश स्वर्ण पदक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : August 2, 2021/4:43 pm IST

चंडीगढ , दो अगस्त ( भाषा ) चुनौतियों का डटकर सामना करके मैदान पर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के परिवारों ने उम्मीद जताई है कि वे तोक्यो से स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगी ।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22वें मिनट में विजयी गोल दागने वाली ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर का परिवार अमृतसर में रहता है और वहां जश्न का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

उनके पिता सतनाम सिंह ने कहा ,‘‘यह वाहेगुरू की मेहर है ।मुझे उस पर फख्र है । उसने बहुत मेहनत की है ।’’

रानी के पिता रामपाल ने शाहबाद में पत्रकारों से कहा,‘‘ हमें टीम के प्रदर्शन पर गर्व है ।’’

उन्होंने रानी के बचपन को याद करते हुए कहा कि हॉकी खेलने का उसका फैसला सही था । उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक में टीम जिस तरह से खेल रही है, हम बहुत खुश हैं । हम स्वर्ण पदक जीतने की दहलीज पर हैं और मुझे यकीन है कि हम जीतेंगे ।’’

गोलकीपर सविता पूनिया के पिता महेंदर पूनिया ने सिरसा में कहा ,‘‘ हर कोई चाहता है कि वे स्वर्ण जीते । उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और आगे भी करके पीला तमगा जीतेंगे ।’’

हरियाणा के मुख्यमंत्री एम एल खट्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी महिला और पुरूष हॉकी टीमों को बधाई दी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)