फेडरर ने लेवर कप में अपने साथियों को सिखाए गुर |

फेडरर ने लेवर कप में अपने साथियों को सिखाए गुर

फेडरर ने लेवर कप में अपने साथियों को सिखाए गुर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 25, 2022/10:29 am IST

लंदन, 25 सितंबर (एपी) रोजर फेडरर ने अपने खेल के करियर को अश्रुपूर्ण विदाई देने के एक दिन बाद दिखाया कि उन्होंने टेनिस को अलविदा नहीं कहा है।

लंबे समय तक अपने प्रतिद्वंदी रहे राफेल नडाल के साथ मिलकर लेवर कप का युगल मैच खेलने के बाद संन्यास लेने वाले फेडरर इसके एक दिन बाद शनिवार को कोर्ट के बाहर नजर आए जहां से वह टीम यूरोप के अपने साथियों को टिप्स देते हुए दिखे। इस बीच उन्होंने नोवाक जोकोविच से भी बात की।

फेडरर से टिप्स लेने वालों में माटेओ बेरेटिनी भी शामिल थे जो पिछले साल विंबलडन के फाइनल में जोकोविच से हार गए थे।

बेरेटिनी ने कहा,‘‘ कल जो कुछ हुआ वह हमेशा मेरे जेहन में बना रहेगा। मैं अगर यहां हूं तो उनकी वजह से हूं।’’

फेडरर ने अभी तक अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा नहीं किया है लेकिन उन्होंने वादा किया है कि वह खेल से जुदा नहीं होंगे।

फेडरर की बेरेटिनी को दी गई सलाह काम आई और वह टीम विश्व के फेलिक्स ऑगर अलियासिम को 7-6 (11), 4-6, 10-7 से हराने में सफल रहे।

बेरेटिनी ने कहा, ‘‘फेडरर ने मुझे फोरहैंड और बैकहैंड को लेकर सलाह दी जिसका मुझे फायदा मिला।’’

टीम विश्व के टेलर फ्रिट्ज ने कैम नोरी को 6-1, 4-6, 10-8 से हराया लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम यूरोप के जोकोविच ने फ्रांसिस टियाफो पर 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)