फीफा ने महामारी के दौरान छूट के चलते विश्व कप में 26 सदस्यीय टीम को अनुमति दी |

फीफा ने महामारी के दौरान छूट के चलते विश्व कप में 26 सदस्यीय टीम को अनुमति दी

फीफा ने महामारी के दौरान छूट के चलते विश्व कप में 26 सदस्यीय टीम को अनुमति दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : June 23, 2022/10:37 pm IST

जिनेवा, 23 जून (एपी) फीफा ने कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों और कोचों की मदद के लिये फुटबॉल के नियमों में छूट को बढ़ाते हुए गुरूवार को 26 सदस्यीय बड़े दल को कतर में होने वाले विश्व कप में भाग लेने की अनुमति दी।

फीफा ब्यूरो (फीफा अध्यक्ष और फुटबॉल के छह परिसंघ) से इस कदम की उम्मीद थी क्योंकि हाल में महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में 23 खिलाड़ियों को अनुमति दी गयी थी।

विश्व कप के लिये टीम में तीन और खिलाड़ियों को बढ़ा दिया गया है। यूएफा ने पिछले साल यूरोपीय चैम्पियनशिप में यही फैसला किया था।

पिछले साल दक्षिण अमेरिका में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट और जनवरी में अफ्रीकन कप ऑफ नेशन्स के लिये 28 खिलाड़ियों की टीम को मंजूरी दी गयी थी।

खिलाड़ियों की अतिरिक्त संख्या से 32 टीम के कोच को वायरस संक्रमण की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)