फीफा ने पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया

फीफा ने पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

जेनेवा, 22 दिसंबर (एपी) वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने अपने पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर के खिलाफ ज्यूरिख में घाटे में चल रहे फुटबॉल संग्रहालय के वित्त पोषण मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज की है।

फीफा ने मंगलवार को कहा कि संग्रहालय को लेकर काम करने के लिए ‘फीफा के पूर्व प्रबंधन और उनके द्वारा नियुक्त कंपनियों से आपराधिक कुप्रबंधन’ का संदेह है । इस परियोजना में ब्लैटर की काफी दिलचस्पी थी जिसे शहर की एक पुनर्निर्मित और किराये की इमारत में स्थापित किया गया है।

फीफा विश्व फुटबॉल संग्रहालय 2016 में खोला गया था जिसमें 140 मिलियन डॉलर (लगभग 10 अरब रूपये) का खर्च इमारत को तैयार करने में किया गया था। 1970 में बनी इस इमरात में कई किराये के अपार्टमेंट भी हैं।

फीफा का आरोप है कि ब्लैटर की समिति ने साल 2045 तक के लिए इस इमारत का किराया काफी बढ़ा कर दिया था।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर