फीफा ने खिलाड़ियों से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया |

फीफा ने खिलाड़ियों से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया

फीफा ने खिलाड़ियों से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 4, 2021/11:15 am IST

लंदन, चार अक्टूबर (एपी) विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने पहली बार स्पष्ट बयान जारी करके खिलाड़ियों को टीकाकरण करवाने के लिये कहा है क्योंकि उन्हें विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये एक देश से दूसरे देश जाना पड़ रहा है।

फीफा ने बयान में कहा, ‘‘हम कोविड-19 टीकाकरण को प्रोत्साहित करते हैं और हम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सभी देशों की सुरक्षित और समान पहुंच की नीति का समर्थन करते हैं। खिलाड़ियों को टीकाकरण में प्राथमिकता नहीं मिलनी चाहिए। ’’

ब्रिटिश सरकार पिछले सप्ताह पूर्ण टीकाकरण करवाने वाले खिलाड़ियों के लिये पृथकवास के नियमों में ढिलायी देने पर सहमत हो गयी थी। जो खिलाड़ी टीकाकरण नहीं करवाना चाहते हैं उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा लाल सूची में शामिल देशों से इंग्लैंड आने पर 10 दिन होटल में पृथकवास पर रहना होगा।

फीफा ने कहा, ‘‘हम स्वीकार करते हैं कि यह निर्णय हर खिलाड़ी के लिये अनुकूल नहीं है और हम आगामी कार्यक्रम के लिए स्थिति को और बेहतर बनाने और इस पर चर्चा करने के लिये प्रतिबद्ध हैं ताकि हम खिलाड़ियों की यात्राओं के कारण लोगों में कोविड संक्रमण फैलने के जोखिमों को कम करने के उपाय कर सकें।’’

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)