बेल्जियम ने पांच बार के विश्व विजेता ब्राजील को 2-1 से हराकर रेस से किया बाहर

बेल्जियम ने पांच बार के विश्व विजेता ब्राजील को 2-1 से हराकर रेस से किया बाहर

  •  
  • Publish Date - July 7, 2018 / 03:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मॉस्को। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का रोमांच अब चरम पर पहुंच गया है। पहले सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गयी है। क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में उरुग्वे को हराकर फ्रांस सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से मात दी। इतना ही नहीं फ्रांस ने उरुग्वे को वर्ल्ड कप में पहली बार हराया है।

पढ़ें- इंग्लैंड दौरा, वन डे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे बुमराह, शार्दुल ठाकुर लेंगे उनकी जगह

जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने 5 बार के विश्व चैंपियन और खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे ब्राजील को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इसके साथ लगातार चौथी और कुल 12वीं बार किसी यूरोपियन टीम का वर्ल्ड कप जीतना तय हो गया है। ब्राजील की हार के साथ ही लैटिन अमेरिकी टीमों का चैलेंज समाप्त हो गया।

पढ़ें- कठिनाइयों से भरा रहा अंडर 19 के इस खिलाड़ी का सफर.. कभी भूखा सोया तो कभी बेची पानीपूरी

फ्रांस 2006 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। 1998 में चैंपियन और 2006 में रनरअप रहा है। वह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में छठी बार पहुंचने वाला चौथा देश है। सिर्फ जर्मनी, ब्राजील और इटली की टीम ही ऐसा कर सकी हैं।सेमीफाइनल में बेल्जियम की भिड़ंत फ्रांस से होगी। तो वहीं आज स्वीडन की इंग्लैंड और रूस की क्रोएशिया से भिड़ंत होगी।

 

वेब डेस्क, IBC24