एफआईएच की पाकिस्तान को चेतावनी, 25 अप्रैल तक विवाद सुलझायें या निलंबन झेलें

एफआईएच की पाकिस्तान को चेतावनी, 25 अप्रैल तक विवाद सुलझायें या निलंबन झेलें

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 02:27 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 02:27 PM IST

कराची, 25 अप्रैल ( भाषा ) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने पाकिस्तान सरकार और देश में खेल की कमान के लिये लड़ रहे दो महासंघों से बृहस्पतिवार तक अपने विवाद सुलझाने या निलंबन का सामना करने के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी है ।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के अधिकारी के अनुसार एफआईएच ने साफ तौर पर कहा है कि दोनों धड़ों के बीच विवाद सरकार की मदद से आज खत्म हो जाना चाहिये वरना पाकिस्तान को निलंबन का सामना करना पड़ सकता है ।

पीएचएफ को लिखे पत्र में एफआईएच ने 25 अप्रैल की समय सीमा दी है । विवाद नहीं सुलझने पर पाकिस्तान को सुल्तान अजलन शाह कप ( 4 से 11 मई, मलेशिया ) और नेशंस कप ( 31 मई से नौ जून, पोलैंड ) से बाहर रहना पड़ सकता है ।

अजलन शाह कप के आयोजकों ने एफआईएच से इस बारे में मार्गदर्शन मांगा है । शेहला रजा की अगुवाई वाले पीएचएफ ने हालांकि टूर्नामेंट के लिये टीम का ऐलान कर दिया है । तारिक हुसैन बुगती की अध्यक्षता वाले दूसरे महासंघ ने पाकिस्तान की टीम भेजने के लिये मेजबान से संपर्क किया है ।

बुगती की अध्यक्षता वाले महासंघ ने मशहूर डच कोच रोलैंट ओल्टमेंस को भी दोनों टूर्नामेंटों के लिये टीम को तैयार करने इस्लामाबाद बुलाया है ।

भाषा मोना

मोना