अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर: दीपिका उलटफेर का शिकार, अंकिता और भजन आगे बढ़ीं

अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर: दीपिका उलटफेर का शिकार, अंकिता और भजन आगे बढ़ीं

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 05:43 PM IST

अंताल्या, 16 जून (भाषा) भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी को रविवार को यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के शुरुआती दौर में अजरबेजान की यायागुल रामजानोवा से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी जबकि अंकिता भकत और भजन कौर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।

अंकिता और भजन व्यक्तिगत महिला कोटा हासिल करने से महज एक जीत दूर हैं। व्यक्तिगत कोटे शीर्ष आठ देशों को दिये जाते हैं। प्रत्येक देश को एक व्यक्तिगत कोटा मिलता है।

भारत के लिए अभी तक एकमात्र कोटा धीरज बोम्मादेवरा ने एशियाई क्वालीफाइंग चरण में पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग में हासिल किया है।

अंकिता ने इजराइल की शेली हिल्टन को 6-4 (24-26, 25-25, 28-20, 25-25, 27-25) और मिकाएला मोशे को 7-3 (28-25, 25-27, 27-27, 28-25, 26-25) से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

तीसरी वरीय भजन ने मंगोलिया की उरानटुंगलाग बिशिन्डी को 6-2 (29-27, 28-26, 26-29, 27-24) से हराया। उन्हें राउंड 32 के तीसरे दौर में बाई मिली थी।

दूसरी वरीय दीपिका को अजरबेजान की तीरंदाज ने 6-4 (26-28, 25-27, 23-26, 24-25, 27-29) से मात दी।

टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘उपकरण संबंधित कोई खराबी नहीं थी, लेकिन खराब रिलीज के कारण ऐसा हुआ। यह दबाव के कारण या किसी और वजह से हो सकता है। ’’

भारतीय पुरुष और महिला टीम अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर से कोटा हासिल नहीं कर सकी थीं। लेकिन अगर दोनों टीम अपनी विश्व रैंकिंग बरकरार रखती हैं तो वे 24 जून की अंतिम तारीख तक पेरिस ओलंपिक में जगह बना सकती हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द