रोम, पांच दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को इटली की क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।
बर्न्स ने 23 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधितित्व करने के बाद यूरोपीय देश का रुख किया है।
पैंतीस साल के बर्न्स 2020 के एडीलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी में 63 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारत अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर ऑल आउट हो गया था।
सलामी बल्लेबाज बर्न्स ने इस साल मई में इटली का रुख किया था। ब्रिसबेन में जन्मे बर्न्स अपनी मां की विरासत के माध्यम से इटली के लिए खेलने के पात्र हो गए और जून में उनके लिए पदार्पण किया।
बर्न्स ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘मैं इस भूमिका को निभाने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इटली का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’
भाषा सुधीर
सुधीर