पूर्व विंबलडन चैंपियन कोंचिता मार्टिनेज कोरोना वायरस से संक्रमित

पूर्व विंबलडन चैंपियन कोंचिता मार्टिनेज कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 06:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

मैड्रिड, 28 फरवरी (एपी) पूर्व विंबलडन टेनिस चैंपियन कोंचिता मार्टिनेज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं।

मार्टिनेज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि कतर पहुंचने पर पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह दोहा के एक अस्पताल में पृथकवास पर हैं।

मार्टिनेज दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा की कोच हैं जो सोमवार से कतर ओपन में हिस्सा लेंगी।

मार्टिनेज ने कहा कि वह कोविड-19 के मामूली लक्षणों को अनुभव कर रहीं थी।

वर्ष 1994 की विंबलडन चैंपियन और पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल आफ फेम में जगह बनाने वाली इस खिलाड़ी ने स्पेनिश में लिखा, ‘‘उम्मीद करती हूं कि मैं जल्द ही पश्चिमी एशिया में होने वाले टूर्नामेंटों के लिए वापसी करूंगी। अभी मैं वीडियो कॉल के जरिए काम कर रही हूं और लगातार आनलाइन गरबाइन के संपर्क में हूं।’’

एपी सुधीर

सुधीर