कतर विश्व कप में अभी तक हुए चार गोलरहित ड्रा |

कतर विश्व कप में अभी तक हुए चार गोलरहित ड्रा

कतर विश्व कप में अभी तक हुए चार गोलरहित ड्रा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 25, 2022/1:10 pm IST

दोहा, 25 नवंबर (एपी) फुटबॉल विश्व कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में गोलरहित (0-0) ड्रा का रिकॉर्ड सात है और ऐसा चार दफा (1982, 2006, 2010, 2014) हो चुका है।

लेकिन कतर में चल रहे विश्व कप में गुरूवार को समाप्त हुए 16 मैचों में चार गोलरहित ड्रा हो चुके हैं जो टूर्नामेंट के रिकॉर्ड के आधे से ज्यादा हैं।

अभी तक दोहा में मेक्सिको-पोलैंड, डेनमार्क-ट्यूनीशिया, क्रोएशिया-मोरक्को और दक्षिण कोरिया-उरूग्वे के मैचों में एक भी गोल नहीं हुए।

रूस में हुए 2018 विश्व कप में केवल एक ही मैच गोलरहित ड्रा हुआ था जो डेनमार्क और फ्रांस के बीच था।

वहीं 1930, 1934, 1938, 1950 और 1954 में कोई भी मैच गोलरहित ड्रा पर नहीं छूटा था।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers