स्पॉन्सरशिप सौदों को लेकर IPL ने अगले सप्ताह बुलाई बैठक, लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव के बाद लिया फैसला | Galwan Valley FaceOff IPL Governing Council Review Sponsorship Deals

स्पॉन्सरशिप सौदों को लेकर IPL ने अगले सप्ताह बुलाई बैठक, लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव के बाद लिया फैसला

स्पॉन्सरशिप सौदों को लेकर IPL ने अगले सप्ताह बुलाई बैठक, लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव के बाद लिया फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : June 19, 2020/6:29 pm IST

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने शुक्रवार (19 जून) को ऐलान किया कि वे टूर्नामेंट से जुड़े अलग-अलग प्रायोजकों को लेकर अगले सप्ताह समीक्षा बैठक करेंगे। आईपीएल ने ट्वीट किया, “सीमा पर झड़प में हमारे बहादुर जवानों की शहादत को ध्यान में रखते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के विभिन्न प्रायोजन (स्पॉन्सरशिप) सौदों की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह एक बैठक बुलाई है।”

Read More: अवैध खनन के मामले में लापरवाही बरतने के चलते इंदौर खनिज अधिकारी का ट्रांसफर, पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों ने अधिकारियों पर किया था हमला

दरअसल, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख के नजदीक गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव के बाद चीन विरोधी माहौल गर्म है। चार दशक से ज्यादा समय में पहली बार भारत चीन सीमा पर हुई हिंसा में कम से कम 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। उसके बाद से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग की जा रही है।

Read More: सीएम भूपेश बधेल ने किया ‘सुगम सड़क योजना’ का शुभारंभ अब प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना होगा आसान

इससे पहले कहा गया था कि बीसीसीआई अगले चक्र के लिए अपनी प्रायोजन नीति की समीक्षा के लिए तैयार है, लेकिन आईपीएल के मौजूदा टाइटल प्रायोजक वीवो से करार खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल का कहना था कि आईपीएल में चीनी कंपनी से आ रहे पैसे से भारत को ही फायदा हो रहा है, चीन को नहीं।

Read More: अवैध खनन रोकने पहुंचे खनन अधिकारी, SDM की टीम पर पथराव कर फरार हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदार

 

 

 
Flowers