मैदान में खिलाड़ियों पर भड़कना अंपायर को पड़ गया महंगा.. खेल के बीच पिस्तौल निकालकर चला दी गोली, जानें क्या हुआ था ऐसा
मैदान में खिलाड़ियों पर भड़कना अंपायर को पड़ गया महंगा.. खेल के बीच पिस्तौल निकालकर चला दी गोली, जानें क्या हुआ था ऐसा!Dispute between umpire and players
Dispute between umpire and players | Source : AI Meta
नई दिल्ली। Dispute between umpire and players : दुनियाभर में क्रिकेट के करोड़ों दर्शक हैं। आज कई देशों में क्रिकेट के खेल को ज्यादा महत्व दिया जाता है। तो वहीं क्रिकेट के नियम भी काफी कड़े हैं। आजकल क्रिकेट में भी विवाद होना आम बात हो गई है। ऐसे में कई बार तो बीच मैदान में आप में खिलाड़ी या फिर खिलाड़ी अंपायर से बहस करते नजर आते हैं। मैच के दौरान ऐसा भी कई बार हुआ है जब आपस में खिलाड़ी की धक्का मुक्की या फिर गाली गलौज हुई हो लेकिन क्या किसी अंपायर को गुस्सा होकर गोली चलाने की घटना के बारे में जानते हैं? ऐसा ही एक वाक्या सामने आया जो भारत के जाने माने अंपायर अनिल चौधरी ने सुनाया है।
क्यों हुआ अंपायर से विवाद?
ICC अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान अंपायरिंग कर चुके अनिल चौधरी का नाम खेल से जुड़ा हर एक शख्स जानता है। उन्होंने भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों में भी इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग की है। अनिल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मैच के दौरान अंपायर द्वारा गुस्से में आकर गोली चलाने की बात बता रहे हैं। खेल के दौरान खिलाड़ी अंपायर पर फैसला उनके हक में देने के लिए दबाव बनाते हैं, इसे लेकर बात करते हुए उन्होंने यूपी के दौरान होने वाले मैच का मजेदार किस्सा सुनाया।
अनिल चौधरी ने एक पॉडकास्ट शो के दौरान बताया कि उनको यूपी के टूर्नामेंट के लिए अंपायरिंग के लिए जब बुलाया गया था तो यह बात पता चली। उन्होंने कहा कि जब वो अंपायरिंग करने गए तो आयोजक से सवाल किया कि आप लोकल टूर्नामेंट में दिल्ली से अंपायर क्यों बुला रहे हैं। इस पर उनको जो जवाब मिला वो हैरान करने वाला था। अनिल ने कहा, मुझे आयोजक ने बताया कि एक मैच के दौरान अंपायर पर कुछ रणजी खेल चुके खिलाड़ियों ने दबाव बनाने की कोशिश की थी। इस बात पर वो भड़क गए और पिस्तौल निकालकर हवा में गोली चला दी।

Facebook



