स्टालिन ने मोदी से कहा, हमें और अधिक वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का मौका दें |

स्टालिन ने मोदी से कहा, हमें और अधिक वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का मौका दें

स्टालिन ने मोदी से कहा, हमें और अधिक वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का मौका दें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : August 11, 2022/7:44 pm IST

चेन्नई, 11 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने फिडे 44वें शतरंज ओलंपियाड के सफल आयोजन के लिए राज्य के लोगों और राज्य सरकार की सराहना करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके प्रशंसा के शब्दों के लिए आभार। आतिथ्य और स्वाभिमान तमिलों के दो अविभाज्य गुण हैं। मैं आपसे तमिलनाडु को इस तरह की वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी के और अधिक अवसर देने का आग्रह करता हूं।’’

मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड की बेहतरीन मेजबानी के लिए तमिलनाडु सरकार और वहां के लोगों की प्रशंसा की थी।

शतरंज ओलंपियाड का आयोजन 28 जुलाई से नौ अगस्त के बीच यहां के मामल्लापुरम में किया गया था।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers