गोकुलम केरला ने एससी बेंगलुरु को 2-0 से हराया

गोकुलम केरला ने एससी बेंगलुरु को 2-0 से हराया

गोकुलम केरला ने एससी बेंगलुरु को 2-0 से हराया
Modified Date: January 29, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: January 29, 2025 10:02 pm IST

कोझिकोड, 29 जनवरी (भाषा) गोकुलम केरला एफसी ने इग्नासियो डि लोयोला अब्लेडो के दो गोल की मदद से बुधवार को यहां आई लीग 2024-25 फुटबॉल प्रतियोगिता में एससी बेंगलुरु पर 2-0 की आसान जीत दर्ज की।

गोकुलम केरला की यह इस सत्र में घरेलू मैदान पर दूसरी जीत है।

इगनासियो डि लोयोला अब्लेडो ने आठवें और 90वें मिनट में दो गोल दागे।

 ⁠

इस जीत से गोकुलम केरला की टीम 11 मैच में 19 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और शीर्ष पर चल रही नामधारी एफसी से दो स्थान पीछे है। चर्चिल ब्रदर्स दूसरे स्थान पर काबिज है।

एससी बेंगलुरु तालिका में निचले स्थान पर बरकरार है।

भाषा

नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में