एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा गोकुलम केरल एफसी
एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा गोकुलम केरल एफसी
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडिया वुमेन्स लीग के स्थगित होने के बाद एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप 2020-21 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए गोकुलम केरल एफसी को नामित किया है।
वुमेन्स लीग की विजेता टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है लेकिन इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ इसलिए राष्ट्रीय महासंघ ने चौथे सत्र के विजेता को नामित किया।
एआईएफएफ महा सचिव कुशल दास ने एएफसी के महासचिव डेटो विंडसन जॉन को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि स्थानीय आयोजन समिति (ओडिशा स्पोर्ट्स) से चर्चा के बाद, एआईएफएफ ने मानसून और संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए हीरो इंडिया वुमेंस लीग के पांचवें सत्र को कुछ महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया था।’’
पांचवें सत्र का आयोजन ओडिशा स्पोर्ट्स को एआईएफएफ के सहयोग से भुवनेश्वर में करना था लेकिन महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



