ग्रांट ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया |

ग्रांट ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया

ग्रांट ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 15, 2021/1:26 pm IST

लाहौर, 15 अक्टूबर ( भाषा ) न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रांट ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया । वह तीन साल से पीसीबी से जुड़े थे ।

न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर सितंबर 2018 से जून 2020 के बीच पाकिस्तानी टीम के फील्डिंग कोच भी थे । इसके बाद उन्होंने कोचिंग के विकास की जिम्मेदारी संभाली ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक विज्ञप्ति में ब्रैंडबर्न ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना गर्व की बात रही । मैं सुनहरी यादों और शानदाार अनुभव के साथ विदा ले रहा हूं ।’’

रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख बनने के बाद से पद छोड़ने वाले ब्रैंडबर्न पांचवें आला अधिकारी हैं । उनसे पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक, गेंदबाजी कोच वकार युनूस, सीईओ वसीम खान और मार्केटिंग प्रमुख बाबर हमीद पद छोड़ चुके हैं ।

ब्रैडबर्न ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते वह परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers