गल्फ जाइंट्स ने यूएई आईएलटी20 के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित की

गल्फ जाइंट्स ने यूएई आईएलटी20 के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित की

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) गल्फ जाइंट्स ने जनवरी और फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 (आईएलटी20) के लिए टीम की घोषणा की।

पहले सत्र में छह टीम हिस्सा लेंगी जिसमें अडानी स्पोर्ट्स लाइन की फ्रेंचाइजी गल्फ जाइंट्स भी शामिल है।

जाइंट्स की टीम में क्रिस जोर्डन, क्रिस लिन, डेविड वाइसी, टॉम बेंटन और शिमरोन हेटमायर जैसे टी20 क्रिकेट के कुछ बड़े नाम शामिल हैं।

जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान और 2010 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के कोच एंडी फ्लावर को टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

फ्लावर को कोचिंग का लंबा अनुभव है। वह हाल में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी कोच थे।

फ्लावर इससे पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स, अबु धाबी टी10 में मराठा अरेबियंस, पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस, कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स और अबु धाबी टी10 में दिल्ली बुल्स को कोचिंग दे चुके हैं।

भाषा

सुधीर पंत

पंत