गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड प्रतियोगिता में 5,000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड प्रतियोगिता में 5,000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 05:21 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 05:21 PM IST

पोर्टलैंड (अमेरिका), 10 जून (भाषा) एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एथलीट गुलवीर सिंह ने यहां ‘पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल हाई परफोरमेंस’ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहकर पुरुषों की 5,000 मीटर स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

‘पॉल बंटा मेमोरियल रेस’ में हिस्सा लेते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय एथलीट गुलवीर ने 13:18.92 सेकेंड का समय निकाला जो अविनाश साबले के पिछले साल लास एंजिल्स में बनाये गये 13:19.30 सेकेंड के समय के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर रहा।

अब गुलवीर के नाम 10,000 मीटर और 5,000 मीटर दोनों रेस का राष्टीय रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल हांग्झोउ एशियाड में 28.17.21 सेकेंड के समय से 10,000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था।

अमेरिका के डिलन जैकब्स ने 13:18.18 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता।

भारत के कार्तिक कुमार (13:41.07) 17वें स्थान पर रहे जबकि साबले (13:20.37) रेस पूरी नहीं कर सके।

पुरुषों की 5,000 मीटर हाई परफोरमेंस स्पर्धा में अभिषेक पाल 13:41.57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।

‘पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल’ अमेरिका की प्रमुख ट्रैक प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें कई ओलंपिक चैम्पियन, विश्व रिकॉर्डधारी, राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी और ओलंपियन हिस्सा लेते हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर