गुरप्रीत 50 किमी पैदलचाल पूरी नहीं कर सके, 35 किमी बाद ऐंठन के कारण हटे

गुरप्रीत 50 किमी पैदलचाल पूरी नहीं कर सके, 35 किमी बाद ऐंठन के कारण हटे

गुरप्रीत 50 किमी पैदलचाल पूरी नहीं कर सके, 35 किमी बाद ऐंठन के कारण हटे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 6, 2021 8:26 am IST

सापोरो , छह अगस्त ( भाषा ) भारत के गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरूषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वाापिस ले लिया ।

गुरप्रीत 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे । इसके बाद वह अलग बैठ गए और मेडिकल टीम ने उनकी मदद की ।

गुरप्रीत का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीन घंटे 59 मिनट और 42 सेकंड का है जो उन्होंने फरवरी में राष्ट्रीय पैदलचाल चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर बनाया था ।

 ⁠

स्पर्धा शुरू होने के समय सापोरो ओडोरी पार्क पर तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस था लेकिन बाद में बढकर 30 डिग्री पहुंच गया । उमय भी 80 प्रतिशत थी । कुल 59 खिलाड़ियों में से 12 या तो पूरा नहीं कर सके या अयोग्य हो गए ।

पोलैंड के डेविड तोमाला ने स्वर्ण, जर्मनी के जोनाथन हिलबर्ट ने रजत और कनाडा के इवान डंफी ने कांस्य पदक जीता ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में