घरेलू मैदान पर पहला वनडे शतक लगाकर खुश हूं: मंधाना

घरेलू मैदान पर पहला वनडे शतक लगाकर खुश हूं: मंधाना

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 10:23 PM IST

बेंगलुरु, 16 जून (भाषा) भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना कई मौके गंवाने के बाद रविवार को यहां घरेलू मैदान पर अपना पहला वनडे शतक बनाकर राहत महसूस कर रही हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाकी मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगी।

मंधाना के 117 रन की बदौलत भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर 143 रन की एकतरफा जीत हासिल की।

मंधाना ने कहा, ‘‘मैं पिछले चार पांच वर्षों से खुद पर काफी नाराज थी। मैं घरेलू मैदान पर जब भी वनडे में खेली, बस 70-80 रन ही बना पाती थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज यह आसान विकेट नहीं था। इसलिये घरेलू मैदान पर शतक जड़कर खुश हूं। उम्मीद करती हूं कि ऐसा होता रहे। ’’

उन्होंने छठे और सातवें विकेट के लिए अपनी जोड़ीदार दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार को अच्छा सहयोग देने का श्रेय दिया।

मंधाना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दीप्ति और पूजा के साथ साझेदारी अहम थी। हम जानते हैं कि दीप्ति बल्ले से क्या कर सकती है। पूजा को भी बल्लेबाजी के आना था। वह भी गेंद को स्ट्राइक कर सकती है। इसलिये मैं चिंतित नहीं थी कि क्या होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बस कुछ समय क्रीज पर बिताने के बारे में बात की। ’’

भाषा नमिता

नमिता