हरमनप्रीत कौर पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांड दूत बनीं

हरमनप्रीत कौर पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांड दूत बनीं

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 10:15 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 10:15 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सोमवार को विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया।

बैंक ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि हरमनप्रीत उसकी पहली महिला ब्रांड दूत हैं।

इस मौके पर हरमनप्रीत को उनके नाम की पीएनबी जर्सी और विशेष रूप से उत्कीर्ण पीएनबी बल्ला भेंट किया गया।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘यह सचमुच अवास्तविक लगता है। मेरा पीएनबी में खाता तब से है जब मैं 18 साल थी। मेरा पहला खाता पीएनबी मोगा शाखा में था। आज यहां बैंक की ब्रांड दूत के रूप में उपस्थित होना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर