मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि हरमनप्रीत कौर की तरकश में मैच में दबदबा बनाये रखने के लिए कई शॉट्स मौजूद हैं जिससे उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और भारत को टी20 विश्व कप से पहले अपने संयोजन को फिर से तैयार करने के बारे में सोचना चाहिए।
बीते दिनों की स्टाइलिश बल्लेबाज इस बात से भी चिंतित हैं कि महत्वपूर्ण मुकाबलों में गेंदबाजी आक्रमण प्रभावी नहीं रहा है।
चोपड़ा ने कहा कि भारत के पास तीसरे नंबर के लिए कई विकल्प हैं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत को खुद को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने से वंचित नहीं रखना चाहिए।
चोपड़ा ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे हमेशा लगता है कि हरमन को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए। मैंने उनसे भी कहा है। लेकिन निश्चित रूप से हालात के मुताबिक और प्रत्येक खिलाड़ी की सहजता को भी देखते हुए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो खेल को नियंत्रित कर सकती है और बाद में बल्लेबाजी के लिए आने के बजाय पहले उतरे क्योंकि इससे उसे ज्यादा समय मिलेगा। गेंदों की संख्या कम क्यों करें? ’’
भाषा नमिता
नमिता